रिषिकेष, मई 27 -- रेशम माजरी निवासी एक महिला व उसके परिवार पर दर्जनभर दबंगों ने हमला कर दिया। मारपीट करते हुए उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दी। मामले में पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, महिला ने तहरीर में बताया कि जमीन के विवाद के चलते उसके व परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई। आरोप लगाया कि सूरजीत, प्रेम सिंह, बलवीर सिंह, निशांत, गुरूचरण उर्फ गोमा, अजय, मनिंदर सिंह, रज्जी, उषा, शिप्रा व अज्ञात मापीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं, दूसरे पक्ष से निशांत निवासी रेशम माजरी, डोईवाला शिकायत में बताया कि सुनीता देवी, डिम्पल, आंचल और अमन ने मारपीट करते हुए धमकी दी। कोतवाल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओ...