अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र के भगवान नगर में रंगबाजी के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट व पथराव के मामले में पुलिस ने मुख्यारोपी को रविवार को जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश में तीन टीमें लगी हुई हैं। इसी बीच आरोपियों को बचाव में सिफारिशें लगना भी शुरू हो गया है। आरोपियों में पार्षद का बेटा शामिल है, जो भाजपा नेताओं के साथ भी रहता है। सासनीगेट क्षेत्र के भगवान नगर इलाके में बुधवार को बाइक से पटाखे की आवाज निकालते जा रहे हर्षराज को टोकने पर विवाद हुआ था। मामले में अभिषेक व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद शुक्रवार रात को हर्षराज अपने 20 से अधिक साथियों के साथ बाइकों पर फिर से आया। इसमें भाजपा पार्षद का बेटा भी शामिल था। युवकों का अभिषेक व उसके दोस्तों से टकराव हो गया। दोनों में जमकर मार...