कन्नौज, अगस्त 5 -- गुरसहायंगज,संवाददाता। कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम इस्माइलपुर में दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने 17 दिनों बाद रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम इस्माइलपुर निवासी जगदीश चन्द्र शर्मा ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 18 जुलाई को परिवार के सुशील पुत्र मुन्शीलाल व प्रिन्श पुत्र सुशील शर्मा, रुचि देवी पत्नी सुशील व कमल पुत्र श्याम सुन्दर निवासी ग्राम खाड़ेपुर (नौबस्ता) जिला कानपुर नगर मेरे प्लाट के पास आये और जमीनी रंजिश में गाली गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया, तो उक्त लोगो ने मुझे व मेरी पत्नी रमा देवी व पुत्र मोनू को लाठी -डन्डों व धारदार हथियारों से मारपीट कर घायल दिया। जान से मार डालने की धमकी दी। हम लोगो का मेडिकल परीक्षण हो चुका है । हम इलाज करवाते रहे हैं। जबकि दूसरी ओर से रुचि देवी पत्नी पिन्टू ...