बदायूं, फरवरी 17 -- सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला शर्की गांव में रविवार को मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के साथ घायल हुए थे। बीते रोज हुई मारपीट में दोनों पक्षों के अमित, अमर सिंह, निशा, संगीता, रोहित, कमल, अनंत पटेल घायल हो गए। कल ही पुलिस ने सभी घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया था। पुलिस का कहना है कि मारपीट के पीछे क्या वजह से इसकी जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...