गोरखपुर, जुलाई 27 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बनवार पार चौराहे पर शनिवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल है। पुलिस 17 लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दुरई के सुधीराम बनवारपार चौराहे शनिवार को एक दुकान पर बैठकर अपनी बाइक बनवा रहे थे। पुराने रंजिश को लेकर बगल के गांव डडिया निवासी साहिल अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंच गया। साइकिल के फ्राइवहील से सुधीराम को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना को देख सुधीराम के शुभचिंतक भी बनवार पार चौराहे पर पहुंच गए उन लोगों ने साहिल सहित अन्य लोगों को मार पीट कर घायल कर दिया। चौराहे के लोगों ने बीच बचाव किया मामला शांत हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...