गढ़वा, जून 15 -- कांडी, प्रतिनिधि। थानांतर्गत राजा घटहुआं गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये थे। उक्त मामले में 12 महिला और पुरुषों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना 11 जून को घटी थी। थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि कुंती देवी, पति बिंदु पासवान ने थाना को आवेदन देकर उक्त मामला दर्ज कराया है। मामले में प्राथमिकी अभियुक्त कवलदाग निवासी पार्तवी देवी पति विशु पासवान, निभा देवी कुमारी पिता विशु पासवान, मंजू देवी पति राकेश पासवान उर्फ गुड्डु पासवान, राकेश पासवान उर्फ गुड्डु पासवान के अलावा पलामू जिलांतर्गत मोहम्मदगंज थाना के काला पतरा निवासी उमेश पासवान की पत्नी नेहा देवी सहित अन्य शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपी कुंती के घर के पीछे आग जला रहे थे। उसी दौरान कुंती के पति बिंदु ने मन...