फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- मोहम्मदाबाद, संवाददाता। डुबका गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। इंट पत्थर चले और धारदार हथियार से वार किया गया। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने पांच लोगों को निगरानी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस गांव के निवासी सहदेव के भाई हरिओम ने गांव के ही श्यामू से एक हजार रुपये उधार लिए थे। इसको वापस कर दिया गया था। इसके बाद श्यामू, हरिओम से ब्याज के तीन हजार रुपये अलग से मांग रहे थे। इसी को लेकर 1 अक्तूबर को दोनों पक्षों में झड़ा हुआ था और मारपीट भी हुयी थी। इसके बाद सहदेव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। रविवार को दरोगा सुरेश चाहर झगड़े की जांच करने मौके पर गए थे। जहां दोनों पक्षों को थाने आने के लिए कहा। पुलिस गांव से जांच कर निकली कि इस बीच दोनों पक्ष्ज्ञों में जमकर लाठ...