हापुड़, अक्टूबर 12 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव आजमपुर में रविवार दोपहर रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। कुछ ही देर में मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर घर की छत से पथराव भी किया। घटना में एक महिला और बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। पीड़ित पक्ष के ग्राम आजमपुर निवसी शौकीन ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में उनके भतीजे अकदश और उसकी पत्नी सोना को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पथराव के दौरान उनके घर की छत और कार को भी क्षतिग्रस्त हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद द...