कन्नौज, सितम्बर 27 -- तिर्वा,संवाददाता। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहर गांव में शुक्रवार की शाम मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान युवक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया गया। गंभीर हालत में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। परिजनों के अनुसार, अमजद के बाबा बाहर खाना खा रहे थे। तभी परिवार के ही कुछ लोग वहां पहुंचे और रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे। अमजद ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और अमजद को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। हमले के दौरान वह मौके पर ही मरणासन्न होकर गिर पड़ा।परिजन उसे लेकर मेड...