गढ़वा, अगस्त 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। थानांतर्गत दुबे मरहटिया गांव के जुड़वनिया टोला में पानी के बोर को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के रामलाल चौधरी, उसकी पत्नी मिनता देवी, उसका पुत्र सुखदेव चौधरी शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष के अरुण चौधरी, उसकी पत्नी प्रियंका देवी, मुख देव चौधरी की पत्नी श्वेता देवी, उपेंद्र चौधरी की पत्नी ज्ञानती देवी व गोपाल चौधरी भी घायल हुए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मिंता देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में एक पक्ष के सुखदेव चौधरी ने आरोप लगाया कि सभी के पैसे से पानी का बोर साझा कराया गया था। पानी पटाने के लिए मोटर लगा रहे थे। उस...