बिजनौर, अक्टूबर 7 -- चांदपुर। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव उमरी पीर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। हालांकि हिंदुस्तान समाचार पत्र इस वीडियो की पुष्टि नही करता है। सोमवार की दोपहर बाद थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव उमरी पीर निवासी मौसीन पुत्र रफीकुद्दीन ने बताया की वह बाइक पर खड़ा था और बात कर रहा था। जहां कुछ आधा दर्जन युवक आए और बाइक से उतारकर जमकर मारपीट शुरू कर दी। जिससे मौसीन घायल हो गया। मारपीट की एक वीडियो वायरल हो रही है। पीड़ित ने मामले की तहरीर थाने में देकर आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उधर, थानाध्यक्ष बिजेंदर राठी ने बताया कि बाहर से आया हूं मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...