बलिया, जुलाई 16 -- रसड़ा। इलाके के कोटवारी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि एक व्यक्ति ने दूसरे पक्ष की महिला पर फायरिंग कर दिया। हालांकि संयोग से गोली किसी को लगी नहीं। खबर पाकर पहुंची पुलिस से भी आरोपी की नोकझोंक हुई। काफी प्रयास के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब हो सकी। कोटवारी निवासी नूरी खातून तथा रोशन के बीच विवाद चल रहा था। इसी बीच रोशन के बाइक का चक्का चोरी हो गया। इसको लेकर बुधवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गया। आरोप है कि मारपीट के बाद रोशन ने कट्टे से फायरिंग कर दिया। गोली चलते ही गांव में खलबली मच गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस रोशन को पकड़ने का प्रयास करने लगी तो वह पुलिसकर्मियों से उलझ गया। इसकी जानकारी होते ही और फोर्स भेजी गयी जिसके बाद उसको हिरासत में लिया गया। पुलिस का कह...