आरा, जनवरी 23 -- -कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार की शुक्रवार की शाम की घटना -रास्ते में जबरन पिलर गाड़ने के विवाद में आपस में भिड़ा दोनों पक्ष आरा, हि.सं.। कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार में शुक्रवार की शाम पिलर गाड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। उस दौरान एक पक्ष की ओर से चाकूबाजी भी की गई। उसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे पक्ष के एक युवक भी जख्मी हुआ है। उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में कोईलवर थाना क्षेत्र के मानाचक गांव निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार राय और उनका 17 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार, जबकि दूसरे पक्ष के उसी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी नागेंद्र कुमार का 31 वर्षीय पुत्र जय शंकर प्रसाद शामिल हैं। मनोज कुमार राय ने बताया कि जमालपुर बाजार पर उनका मार्केट है।...