मुंगेर, दिसम्बर 24 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। गंगटा थानाक्षेत्र अंतर्गत गंगटा में आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी, जिसमें एक पक्ष के शिवशंकर कुमार जख्मी हो गया। जख्मी का इलाज हवेली खड़गपुर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। मारपीट को लेकर एक पक्ष के मृत्युंजय कुमार पिता सत्तो सिंह ने गंगटा थाना में आवेदन दिया है, जिसमें राहुल कुमार, शिवशंकर कुमार, राकेश कुमार एवं पिंकू कुमार उर्फ चुन्ना सिंह को नामजद किया है। जबकि दूसरे पक्ष से राहुल कुमार ने भी आवेदन देकर मृत्युंजय कुमार, पिंटू कुमार समेत कुल पांच लोगों को नामजद किया है। दोनों आवेदन की पुष्टि थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने करते हुए कहा कि दोनों आवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...