गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने कुल 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष की ओर से निर्मला देवी की तहरीर पर 10 लोगों को नामजद किया गया है। आरोप है कि नाली निर्माण के दौरान लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर पति को घायल किया गया तथा कपड़े फाड़कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से आदर्श तिवारी की तहरीर पर चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...