मेरठ, नवम्बर 6 -- सरधना। मंगलवार रात रार्धना पुल के निकट दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसी बीच एक पक्ष के युवकों ने कंट्रोल रूम पर बाइक लूट की सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो मामला लूट का न होकर मारपीट का निकाला। खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात कुछ युवक रार्धना रजवाहे के पुल के निकट खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे। युवक शराब के नशे में थे। इसी बीच दो युवक बाइक सवार होकर वहां आए। उन्होंने युवकों को हटने के लिए हॉर्न दिया, लेकिन वे नहीं हटे। इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद मामला मारपीट में बदल गए। बाइक सवार युवकों ने खुद को घिरते देखा तो उन्होंने अपनी बाइक वहीं छोड़ी और जान बचाकर भाग गए। कुछ दूर चलने ...