सिद्धार्थ, अक्टूबर 23 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मन्नीजोत गांव निवासी सुभावती पत्नी राजेश कुमार ने चौराहे के एक व्यक्ति के घर के लोगों पर सोमवार की रात मारपीट करने और नगदी व जेवर छीनकर भागने का आरोप लगाई। वहीं दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 12 लोगों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता सुभावती ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह घर पर मिठाई बिक्री का रुपया गिन रही थीं, तभी मन्नीजोत चौराहे का एक युवक चाकू लेकर वहां पहुंचा और मिठाई बिक्री का रुपया व बैग छीनने का प्रयास करने लगा। सुभावती ने उसे पकड़ लिया। इसी बीच आरोपी ने फोन कर अपने घरवालों व साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में आरोपी के भाई, बहन सहित लगभग 15 बाहरी लोग, लाठी-डंडा, सरिया और...