बुलंदशहर, जून 7 -- चोला थाने के गांव बिरौड़ी ताजपुर में शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष की तरफ से तीन महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को भीड़ को खदेड़ना पड़ा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक पक्ष से गांव निवासी कलाम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार दोपहर उसका भाई इनामुल अपने प्लाट से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में दो आरोपियों ने धारदार हथियारों से लैस होकर उसके साथ मारपीट की। आसपास के लोगों के पास आने पर आरोपी मौके से चले गये। उसके बाद आरोपियों ने महिलाओं समेत घर पर हमला कर दिया। जिसमें उसके भाई को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने घायल को मेडीकल उपचार हेतु भेजकर तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज...