श्रावस्ती, मई 26 -- श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदहा के मजरा दुर्गापुरवा निवासी जगतराम पुत्र मैकूलाल व चेतराम पुत्र संतराम के बीच रविवार रात बाजा बजाने को लेकर विवाद हो गया। काफी देर तक दोनों पक्षों में कहासुनी होती रही। इसके बाद मामला बढ़ गया और लाठी डंडे से मारपीट शुरू हो गई। सोमवार सुबह जगतराम ने दूसरे पक्ष के चेतराम को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जगतराम को मुक्त कराया। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मल्हीपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...