बदायूं, जुलाई 30 -- नलकूप की लाइन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष से मां बेटा और दूसरे पक्ष से भी दो लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गांव भैसोरा निवासी गंगा श्री पत्नी शिशुपाल का आरोप है कि उनके नलकूप का कनेक्शन गांव के ही दूसरे नलकूप से जुड़ा हुआ है। जिसे वह आए दिन तार काट देते हैं। जिसका विरोध करने पर मंगलवार को उनके साथ 25 वर्षीय पुत्र प्रदीप को दूसरे पक्ष ने पीट कर घायल कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के अभिलाख पुत्र नेकसू का आरोप है कि उनके नलकूप से प्रदीप ने जबरन तार डाल रखी है। मना करने पर मंगलवार को उनके साथ मारपीट की गई। जिसमें उनका भतीजा दुर्वेश और उरमान घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...