बिहारशरीफ, मई 6 -- दो पक्षों में मारपीट, महिला सहित 10 लोग घायल प्रखंड क्षेत्र के बहुआरा गांव के पास हुई घटना चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र के बहुआरा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष से महिला सहित दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में मनिषा राम , रामाशिष राम , मनोज राम , प्रमिला देवी, विभा देवी , विक्की राम , राजो राम, नीरज कुमार राम , सुनील राम आदि शामिल हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया। घटना के संबंध में थाने में शिकायत की गयी है। घायल राजो राम ने बताया कि घर में बेटी की शादी है। रस्म करने के लिये ढोल -बाजे के साथ परिवार के लोग पोखर के पास जा रहे थे । इसी दौरान रास्ते में श्रवण यादव के घर के निकट एक गाड़ी लगी हुई थी। हटाने को कहा गया तो कुछ लोग लाठी डंडे लेकर आये और म...