जहानाबाद, सितम्बर 20 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के शहर तेलपा थाना क्षेत्र के बमभहई गांव में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई जिसमें मुकेश कुमार एवं उर्मिला देवी जख्मी हो गए। दोनों जख्मी का इलाज पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मारपीट में जख्मी के परिजन समाहरणालय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर इसकी शिकायत की। लोगों का आरोप था कि गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा जानबूझकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर मारपीट की गयी है जिसमें जख्मी हुए हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया कि बमभई गांव में कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की गयी है। इस मामले में जख्मी के आवेदन के आधार पर शहर तेलपा थाना में केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरे तरफ से राजेश कुमार के द्वारा शहर तेलपा थाना में आवेदन दिया गया है जिसमें मारपीट...