बुलंदशहर, जुलाई 22 -- थाना क्षेत्र के गांव कौराली में रविवार सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से महिला समेत छह लोगों को चोटें आई। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव निवासी एक पक्ष से शाहिल ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि रविवार सुबह उसके पिता शेर मोहम्मद गांव निवासी दिलशाद के घर कमेटी के रूपए का तकाजा करने गए। आरोपी ने एक घंटे बाद रूपए देने की बात कही। कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों मुवीन,नवी आलम,सफी मौहम्मद, सलमान,समीम,अनस व अमन के साथ लाठी-डंडे व ईट-पत्थर लेकर आए और घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें शेर मौहम्मद,नाईस व साविया को गंभीर चोटें आई। दूसरे पक्ष से दिलशाद ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि रविवार सुबह वह घर से घेर की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में शेर मौहम्मद, आश...