शाहजहांपुर, मार्च 11 -- पकड़िया गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद फायरिग होने से गांव में दहशत फैल गई। निगोही थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में जमीन के एक टुकड़े को लेकर दो पक्षो में विवाद चल रहा है। रविवार रात दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले गाली-गलौज हुई, फिर मारपीट के बाद फायरिंग होने लगी। आसपास के लोगों ने मामला शान्त किया। एक पक्ष से उमेन्द्र सिंह तो दूसरे पक्ष से विनोद सिंह ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...