मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- थाना क्षेत्र के गांव बगरूआ में रास्ते में भैंस का गोबर उठाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष से शमीम घायल हो गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के बागरुआ निवासी हसन ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि रास्ते में भैंस के गोबर को लेकर गांव के एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई। इस दौरान मारपीट हो गई, जिसमें उसका भाई शमीम घायल हो गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...