मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- ससुराल मे महिलाओं के बीच हुई कहासुनी के बाद गांव तेवड़ा में जाकर आरोपी पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों,क्रिकेट के बल्ले व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवड़ा निवासी जाहिद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी आयशा की शादी मुजफ्फरनगर के मोहल्ला केवलपुरी में हुई है। जहां कस्बा जानसठ निवासी मुरसलीन की भतीजी काशिफा की भी शादी हुई है। कुछ दिन पूर्व आयशा व काशिफा में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद मुरसलीन ने फोन पर गाली-गलौज व धमकी दी थी। बीते पांच नवंबर को मुरसलीन अपने साथियों दिलशाद, नौशाद, फरमान, फुरकान, सलमान,समी, साद, गुलबहार व सैफ के साथ लाठी-डंडे,बलकटी, क्रिकेट का बल्ला व अन्य हथिय...