भागलपुर, नवम्बर 18 -- प्रखंड के अमरपुर गांव में रविवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने अलग-अलग बिहपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। एक पक्ष की प्रियंका कुमारी ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई, जबकि दूसरे पक्ष के शिवम कुमार ने दो व्यक्तियों को आरोपी बनाया। घटना के बाद पुलिस ने सोमवार को शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि शिवम पहले से जानलेवा हमला सहित गंभीर धाराओं में आरोपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...