बेगुसराय, मई 15 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रानी- एक पंचायत अंतर्गत नारेपुर पश्चिम गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों ही पक्षों के कुल पांच लोगों पर बछवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नारेपुर पश्चिम निवासी स्वर्गीय महावीर साह के पुत्र महेश्वर साह ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर अपने नाती सन्नी कुमार के साथ मारपीट करने व बीस हजार रुपये समेत 12 ग्राम सोने का चेन, मोबाइल बैंक पासबुक सहित कई चीजें छीन लेने का आरोप लगाते हुए नारेपुर पश्चिम निवासी प्रमोद महतो के पुत्र शुभम कुमार व भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर निवासी विकास कुमार को नामजद आरोपित बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष के मानोपुर निवासी विजय कुमार के पुत्र विकास कुमार ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर नारेपुर पश्चिम निवासी महेश्वर साह के पुत्र शंकर साह, म...