फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 29 -- कायमगंज, संवाददाता क्षेत्र के गांव भटासा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए दोनों पक्षों के पांच युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया। जानकारी के अनुसार गांव भटासा निवासी नीरज, आशीष कुमार, जसवंत, वसंत और अरुण को पुलिस मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी लेकर पहुंची। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर जाति सूचक गालियां और मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक गांव में डांस कार्यक्रम चल रहा था, जहां सभी युवक शराब पीकर जमकर हुड़दंग मचाया और रुपए भी लुटाए। रविवार रात घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यक्रम में डांस को रुकवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...