जमुई, जुलाई 29 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के बर्मनियां गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।मामले को लेकर दोनों पक्ष की ओर से लक्ष्मीपुर थाना में केश दर्ज कराया है।केश दर्ज किए जाने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।थाना में दिए आवेदन के अनुसार पहले पक्ष के देवनन्दन यादव उर्फ देवन यादव पिता भुट्टो यादव ने अपने ही गांव बर्मनिया के बमबम यादव, भैरो यादव सहित अन्य लोगों पर घर पर चढ़कर मारपीट, गालीगलोंज करने का आरोप लगाया।लेकिन थाना में दिए आवेदन में मारपीट का कोई कारण नहीं दर्शाया है। वहीं दूसरे पक्ष के सोनिया देवी पति बमबम ने पहले पक्ष के देवन यादव,किशोर यादव सहित अन्य पर घर में जबरन घुसकर मारपीट करने,मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मेरे साड़ी को खींचकर अर्धनग्न करते हुए जमीन पर पटकने का आरोप लगाई ...