बरेली, फरवरी 16 -- खेतों में छुट्टा गोवंश को छोड़कर फसल को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन महिलाओं सहित 11 लोगों को चोटें आई। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। गांव सेंधी के कृष्ण पाल ने बताया कि गांव से कुछ दूर खेत में खड़ी गेहूं की फसल पशुओं ने उजाड़ डाली। आरोप है कि नंदन अपनी दो पालतू गाय, छुट्टा गोवंशीय के साथ उसके खेत में छोड़ देता था। वह शनिवार को अपने खेत में था उसी समय नंदन अपनी गायों सहित 20 गोवंश को लेकर उसके खेत में लाया। उसने इसका विरोध किया, तो वह अपने साथियों सहित उसे मारने लगा, शोर मचाने पर उसके भी घर वाले पहुंच गए, मारपीट होने लगी। उसके पक्ष के कृष्ण पाल, राजपाल, उमेश, ओमेंद्र, अखिलेश कुमारी को चोटें आई। वही दूसरे पक्ष के नंदन ने बताया कि राजपाल और कृष्ण पाल उनके बेटे काफी स...