सोनभद्र, मई 3 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के करीबराव गांव में शुक्रवार को भूत प्रेत के मामले में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किया है। करीबराव गांव के रहने वाले रामपति ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि गांव के श्यामपती, संजय और संजय की पत्नी ने भूत प्रेत की बात को लेकर उन्हें अपशब्दों का प्रयोग किया। मना करने पर लात घुसा से उनके साथ मारपीट की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को मिली सूचना पर घायल रामपति का डाक्टरी परीक्षण तथा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया। मामले से जुड़े आरोपित श्यामपति, संजय और उनकी पत्नी के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...