देवघर, जुलाई 20 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के रायडीह गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और छिनतई को लेकर दोनों पक्षों की ओर से जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहले पक्ष के सनातन राय ने आरोप लगाया है कि वह शाम के समय अपने घर पर बैठा था, तभी बसंत राय, कामेश्वर राय और मीना देवी ने अचानक लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि घर के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की और चांदी की चेन छीनकर फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के बसंत राय ने बताया कि उनके घर की छत से गिरते पानी का विरोध करने पर सनातन राय, मिथिलेश राय, जानकी देवी, शोभा देवी, बेबी देवी और ज्ञानी शंकर राय समेत अन्य लोगों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्...