भागलपुर, नवम्बर 9 -- प्रखंड के मधुरापुर बाजार में अर्जुन रविदास और सुमित रविदास के बीच विवाद हो गया। जिसमें अर्जुन रविदास के घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया। जिसमें दोनों ओर से चार-पांच लोग घायल हुए। यह मारपीट तब हुई जब दोनों इलाज के लिए नारायणपुर सीएचसी जा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि सुमित की दिमागी हालत ठीक नहीं रहने के कारण उसने मारपीट की। घायल को प्राथमिक उपचार बाद के बाद मायागंज रेफर किया गया। अर्जुन रविदास ने नीतेश कुमार, पंकज रविदास, अभिषेक रविदास सहित पांच लोग के खिलाफ भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत की। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू कुमार ने बताया कि दोनों ओर से लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...