देवरिया, जून 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के देवरिया खास मोहल्ले में दो पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। इस मामले में चार नामजद समेत कई अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। एक पक्ष के बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बैकुंठपुर निवासी दुर्गेश गुप्ता का आरोप है कि उनका कि देवरिया खास स्थित विद्या मंदिर के समीप वाहन खड़ा करने को लेकर कुछ लोगों ने मुझे व मेरे बेटे की पिटाई कर दी। ईंट पत्थर भी चलाया। दुर्गेश की तहरीर पर पुलिस ने अनूप शर्मा व 15 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। दूसरे पक्ष के उमानगर निवासी अनूप शर्मा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दुर्गेश कुमार, युवराज, आदित्य व कई अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया...