देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर के पुराना प्राइवेट बस स्टैंड के पास रविवार मध्य रात्रि दो पक्षों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने अपने कई साथियों को बुला लिया और दूसरे पक्ष की गाड़ी पर हमला कर दिया। हमले में गाड़ी का शीशा टूट गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी। गाड़ी सवार दो लोग भी चोटिल हुए। घटना की जानकारी मिलने पर 100 डायल की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ी जब्त कर थाना ले गई। गाड़ी नंबर से पता चला कि बिहार की है। पुलिस मौके से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार, गाड़ी का मामूली एक्सीडेंट होने के बाद दोनों पक्षों में कहा-सुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष द्वारा थाना में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्त...