सिद्धार्थ, फरवरी 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के रेहरा गांव में शनिवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर दंपति व बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना भूमि विवाद को लेकर होना बताया जा रहा है। सदर थाना क्षेत्र के रेहरा गांव निवासी महेंद्र प्रताप नारायण मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र आदर्श मिश्र (25) व भतीजा विकास मिश्र शनिवार को गांव के ही हरीराम पुत्र भागीरथी के सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर उसे लेकर जिला अस्पताल दवा कराने गए थे। वह देर रात जिला अस्पताल से वापस घर आ रहे थे तभी गांव के मंदिर के पास सड़क पर गांव के ही नागें...