प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 5 -- कुंडा, संवाददाता। आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक दूसरे पर घर में घुसकर पीटने, जानलेवा धमकी का आरोप लगाया है। मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दोनों ओर से आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियावां गांव निवासी आलफिया बानो और जिम्सा बानो के बीच आपसी विवाद में रंजिश चल रही है। आलफिया बानो का आरोप है कि चार जुलाई को जब वह अपने घर पर बैठी थी, तभी उसके विपक्षी पीटने दौड़े। वह भागकर दाउद के घर में छिप गई। आरोपी उसे घर से घसीटकर बाहर लाए और मारापीटा। जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता आलफिया बानो की तहरीर पर पुलिस ने कलीम अहमद, नदीम अहमद, शमीम अहमद, जिमसा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। दूसरी ओर से जिमसा बानो ने तहरीर दी कि चार जुलाई को वह अप...