गंगापार, फरवरी 28 -- थाना नवाबगंज क्षेत्र के रेरुआ गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई और देखते-देखते दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर टूट पड़े। मारपीट में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए। मारपीट किस कारण से हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं लहूलुहान हालत में नवाबगंज थाना पहुंचे लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी कौड़िहार पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया और गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रेफर कर दिया। सीएचसी कौड़िहार अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी ने बताया कि तीन महिला पांच पुरुष को चोटें आईं थीं। सभी का इलाज किया गया। इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...