मिर्जापुर, फरवरी 28 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के मटिहरा गाँव में आपसी विवाद में गुरूवार को सुबह दो पक्षों में कहा सुनी के बाद बाद लाठी डंडे से मारपीट हो गया l दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाचपडताल में जुट गई है। मटिहरा गाँव के एक पक्ष के लाख नरायन ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि गाँव निवासी राजेश ने बुधवार को शाम नशे में हमारी पुत्री को गली दी l सुबह पूछताछ करने पर राजेश व उसकी पत्नी सुनीता, मुनीब, जुग्गन लाठी डंडे से मार पीट कर चोटिल कर दिया है l वही दूसरे पक्ष की सुनीता ने दी तहरीर में कहा कि लाखनरायन, रीना, अनीता, निर्मला ने पुरानी रंजिश को लेकर घर पर आ कर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से मारपिट की l जिससे चोटे आई हैं l पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध मु...