विकासनगर, फरवरी 22 -- जुमे की नमाज अदा कर घर लौट रहे दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारधार हथियार चले। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि एक पक्ष की ओर से हसनदीन निवासी ढकरानी ने तहरीर दी है। हसनदीन ने बताया कि बीते शुक्रवार को उसका पुत्र हसीन जुमे की नमाज आदकर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान शमीम पुत्र नजीर, वसीम पुत्र नजीर, शब्बीर पुत्र अलीहसन और राहिल पुत्र शब्बीर निवासीगण वार्ड दस ग्राम ढकरानी ने उससे मारपीट कर दी। इस दौरान आरोपियों ने फोन कर अन्य लोगों को भी बुला लिया। उनके पुत्र की टांग और बाजू पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्ती हो गया। उसे अंदरूनी चोटें भी ...