कटिहार, दिसम्बर 13 -- कटिहार। सदर अस्पताल के समीप शुक्रवार की रात करीब 9 बजे दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट पर उतारू हो गए। सूचना मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। लेकिन पुलिस के लौटते ही दोनों पक्ष फिर भिड़ गए और एक-दूसरे को बेल्ट से पीटकर जख्मी कर दिया। दरोगा कौशल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जख्मी पक्ष द्वारा आवेदन दिया जा रहा है। आवेदन प्राप्त होते ही मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...