गाज़ियाबाद, मई 20 -- लोनी। बेहटा हाजीपुर आंबेडकर कालोनी में सोमवार शाम दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर हुई कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान हुए पथराव के बाद एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई। पुलिस ने शांति भंग करने, बलवा फैलाने और फायरिंग करने के आरोप में छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से तमंचा बरामद हुआ है। बेहटा हाजीपुर आंबेडकर कालोनी में रहने वाला पीयूष सोमवार शाम अपने दो साथियों नितिन व विशाल के साथ बैठा हुआ था। पीयूष की वहां से गुजर रहे अमन, गौरव व अभिषेक के साथ पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस बीच पीयूष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे वहां भगदड़ मच गई। आस पास के लोगों ने मामले क...