संभल, जनवरी 2 -- कोतवाली के गांव कैथल में गुरुवार रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट और पथराव हो गया। जिसमें दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार सरकारी अस्पताल में कराया गया है। गांव कैथल में गुरुवार रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। थोड़ी सी बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और गाली गलौज व मारपीट करने लगे। इस बीच कुछ लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। एक पक्ष के पहलवान यादव व उसका भतीजा महेंद्र उर्फ लल्ला का आरोप है कि उसके पिता मजदूरी कर घर लौट रहे थे। उनकी जेब में आठ सौ रुपये थे। दूसरे पक्ष के लोगों ने उनकी जेब से रुपये निकालने की कोशिश की। जब पिता ने इसका विरोध किया, दो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं, दूसरे पक्ष के रवि कोरी ने बताया कि रात को घर में दूसरे पक्ष का युवक घर में घु...