कन्नौज, जुलाई 16 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली गुरसहायगंज अंतर्गत ग्राम सफीपुर जप्ती में चार दिनों पहले दो पक्षों में हुए पथराव, मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम सफीपुर जप्ती में गत 11 जुलाई को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया था। यहां तक कि पथराव और फायरिंग भी हुई थी। हालांकि घटना वाले दिन कोतवाली पुलिस फायरिंग की घटना को नकार रही थी। लेकिन दोनों पक्षों की ओर से दर्ज की गई रिपोर्ट में फायरिंग की घटना का जिक्र किया गया है। गांव के मोहसिन खान ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 11 जुलाई को उसके ऊपर शाहिद, खुशनूर, हमराज, सलमान रिजवान, इरफान और शाहनवाज ने जानलेवा हमला बोल दिया। और जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया। घर में घुस कर...