बरेली, जुलाई 11 -- भमोरा। रंजिश को गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ, जिसमें दोनों तरफ से एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज छह लोगों को हिरासत में लिया है। देवचरा के विमल सक्सेना ने बताया कि मोहर्रम वाले दिन वह अपनी मोटर साइकिल लेकर घर की ओर आ रहा था। आरोप है कि तभी हरिओम जाटव ने अपना डनलप गली में खड़ा किया, जिससे रास्ता बंद हो गया था, जिससे उनकी बाइक नहीं निकल पाई। उसने रास्ते में डनलप खड़ा करने का विरोध किया तो विवाद हो गया। गांव के लोगों ने उस दिन दोनों को समझा कर मामला शांत करा दिया था। उसी बात को रंजिश मानते हुए हरिओम, अमित, रघुनंदन, सूरज समेत 10 लोग रात 11 बजे उन पर पथराव करने लगे, जिसमें विमल उसकी मां राजवती घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से खेमपाल ने बताया कि ग...