बरेली, जून 20 -- भमोरा, संवाददाता। बिजली के खंभे से कटिया डालने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हो गया। जिसमें एक पक्ष के चार भाई-बहन घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दोनों तरफ से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव बभियाना के रामकुमार सागर ने बताया कि उसके गांव का चौकीदार राकेश उसके बेटे मकान के पास लगे बिजली के खम्भे से कटिया डालकर बिजली जलाते हैं। उसकी बेटी कल्पना ने कटिया डालने का विरोध किया। जिस पर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि उसी बात को लेकर दूसरे दिन उसके दरवाजे पर राकेश पक्ष के लोगों ने उसे गालियां देते हुए अपमानित किया। तभी पवन उसके परिवार के राजू, राहुल, उसका भाई जोधाराम, आनंद और तीन अन्य लोग उसके घर में घुस आए और मारपीट, पथराव किया। जिसमें उसके बेटें अमन, आकाश, रिषभ और बेटी कल्पना को चो...