बरेली, जुलाई 19 -- भमोरा। जमीन को लेकर विवाद में शुक्रवार की रात शराब के नशे में धुत होकर कुछ लोगों ने एक पक्ष की पैरवी करने वाले निजी अस्पताल मालिक को देवचरा चौराहे पर देर शाम घेरने का प्रयास किया। हमलावरों ने पीछा कर उसे अस्पताल में घेर कर मारपीट की। बचाने पर उसके बेटे और स्टाफ को भी पीटा। मारपीट होने से अस्पताल के मरीजों में भगदड़ मच गई। देवचरा के भुड़िया के अमित कुमार सिंह ने बताया कि उसने देवचरा - बल्लिया रोड पर निती अस्पताल खोला है। उसके गांव के रामबहादुर के बेटे गेंदन लाल मौर्य ने वर्ष 2014 में किशनलाल को चार बीघा जमीन बेंच दी थी। उस बैनामे को फर्जी बता कर होरीलाल मौर्य आदि ने कोर्ट में केस दिया। अमित कुमार सिंह ने कहा कि अदालत में दायर बाद को लेकर वह रामबहादुर की ओर से पैरवी कर रहा है, जिस पर होरीलाल पक्ष उससे रंजिश मानने लगा। आरोप ...