संभल, अक्टूबर 22 -- थाना क्षेत्र के गांव सुनबर सराय में मंगलवार को मामूली गाली-गलौज को लेकर दो पक्षों में कहासुनी इतना बढ़ गई कि देखते ही देखते लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। मामला हिंसक रूप लेने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस पर ही ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। जानकारी के अनुसार, देवकी, महावीर पुत्र मोती, जगदीश पुत्र महावीर, अशोक पुत्र महावीर, बनवारी पुत्र भुल्लर और दूसरे पक्ष के सूबेदार पुत्र भूपसिंह, बिजनेश पुत्र जयपाल, बीनेश पुत्र जयपाल, राजू पुत्र जयपाल, निहाल पुत्र भूपसिंह, सुनील पुत्र जीतपाल आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे। सूचना पर उपनिरीक्षक अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने का प्रयास किया, लेकिन...