नोएडा, सितम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कस्बे में सोमवार की रात दो पक्षों के बीच आपसी कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। इसके बाद एक युवक की रात में मौत हो गई। परिजनों ने युवक की मौत को लेकर मंगलवार की सुबह सूरजपुर कोतवाली के गेट पर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस हिरासत में युवक की मौत होने का आरोप लगाया। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र के बोहिच गांव का रहने वाले कमल सिंह राणा सूरजपुर कस्बे की बाराही मंदिर वाली गली में रहता है। कमल सिंह और उसके भाई नेता राणा का सोमवार की रात पड़ोसी राजकुमार, प्रेमपाल और गौरव से आपसी कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। नेता राणा ने राजकुमार पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद राजकुमार पक्ष के लोगों ने मिलकर दोनों भाइयों को बुरी तरह पीटा। झगड़े की सूचन...